LSG officials miss presentation ceremony deliberately after loss to punjab kings big allegations ipl controversy.

लखनऊ सुपरजायंट्स टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. टीम तीन में से दो मैच हार गई है. लखनऊ में अपने घर पर ये टीम पंजाब से हार गई और इसी मैच के बाद एक बड़ा विवाद सामने आया है. दावा किया जा रहा है कि लखनऊ सुपरजायंट्स टीम ने हार के बाद मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी से दूरी बनाई और ये सबकुछ जानबूझकर किया गया. आरोप है कि मैच प्रेजेंटेशन के लिए लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका को जाना था और वो मैदान पर भी मौजूद थे लेकिन वो हार के बाद उस कार्यक्रम में गए ही नहीं.

लखनऊ के मैच में क्या हुआ था?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, LSG ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में अपना कोई अधिकारी नहीं भेजा, जबकि होम टीम होने के नाते उन्हें ऐसा करना जरूरी था. मैच के बाद मालिक संजीव गोयनका और कुछ अधिकारी मैदान पर थे, लेकिन कोई भी आधिकारिक तौर पर प्रेजेंटेशन में शामिल नहीं हुए. हालांकि, LSG के एक सूत्र ने दावा किया कि ऐसी कोई व्यवस्था ही नहीं थी. उन्होंने कहा, “श्री गोयनका मैदान पर थे, लेकिन पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन के लिए कोई आयोजन नहीं किया गया था.’

लेकिन इसके उलट, एक अन्य सूत्र ने कहा कि संजीव गोयनका का नाम पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन की गेस्ट लिस्ट में था, लेकिन बाद में इसे कैंसिल कर दिया गया. उन्होंने सवाल उठाया, ‘अगर ऐसा है, तो LSG को अपने किसी अधिकारी को प्रेजेंटेशन में भेजना चाहिए था.’

LSG का खराब प्रदर्शन

LSG ने इस सीजन में अब तक तीन मैच खेले हैं, जिनमें से दो में हार का सामना करना पड़ा है. उन्होंने पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 1 विकेट से गंवाया था.इसके बाद उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की, लेकिन अगले ही मैच में PBKS से हार गए. अब LSG की अगली मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ होगा, जो इकाना स्टेडियम में ही खेला जाएगा. ऋषभ पंत और उनकी टीम इस हार से उबर पाएगी ये देखना दिलचस्प रहेगा.

Leave a Comment