KKR first team in IPL history to record 20 plus wins against 2 different opponents creates historic.

डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी. पहले 3 में से 2 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन अपने घर यानि ईडन गार्डन्स पहुंचते ही उसने वापसी की और 3 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रनों से रौंद दिया. इस बड़ी जीत के साथ कोलकाता ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया. उसने वो कारनामा कर दिखाया है, जिसे आईपीएल के 18 सीजन के इतिहास में अभी तक कोई भी टीम नहीं कर सकी है. आइये जानते हैं केकेआर ने कौन-सा यूनिक रिकॉर्ड बनाया है?

KKR का यूनिक रिकॉर्ड

कोलकाता की टीम अभी तक काफी कमजोर दिख रही थी. लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीम को बड़े अंतर से मात देने के बाद वो एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है. IPL में कोलकाता ने हैदराबाद को लगातार चौथी बार हराया. इसके अलावा केकेआर ने इस टूर्नामेंट में उसके खिलाफ ओवरऑल अपनी 20वीं जीत भी हासिल की. इसके साथ ही इस टूर्नामेंट के इतिहास में 3 अलग-अलग टीमों के खिलाफ कम से कम 20 मैच जीतने वाली वो पहली टीम बन गई है. इससे पहले कोलकाता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 21 बार पटखनी दे चुकी है. वहीं पंजाब किंग्स को भी उसने 20 बार हराया है.

हालांकि, KKR ने 3 अलग-अलग टीमों के खिलाफ कम से कम 20 मैच जीतने का एक नया रिकॉर्ड बनाया. लेकिन एक ही प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सबसे जीत हासिल करने का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस (MI) के नाम है. दिलचस्प बात ये है कि मुंबई की टीम ने ये कारनामा कोलकाता के खिलाफ ही किया है. MI ने KKR के खिलाफ 24 मैच जीते हैं. वहीं कोलकाता ने मुंबई को सिर्फ 11 बार हराया है. इसके अलावा, MI ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 20 जीत हासिल की है, जबकि CSK ने RCB के खिलाफ 21 मैच जीते हैं.

पॉइंट्स टेबल में लगाई लंबी छलांग

केकेआर ने हैदराबाद को हराते ही पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई. इससे पहले वो 3 मैच में 2 अंक के साथ आखिरी स्थान पर थी. अब इस दमदार जीत के बाद 4 मैच में उसके 4 अंक हो गए हैं और +0.070 के नेट रन रेट के साथ वो पांचवें नंबर पर चली गई है. दूसरी ओर हैदराबाद को इस हार का नुकसान हुआ और वो आखिरी स्थान पर खिसक गई है.

Leave a Comment